अल्मोड़ा ब्यूरो, (संजय अग्रवाल)
यु.सि., देहरादून। भारतीय मजदूर संघ (BMS) का एक प्रतिनिधि मंडल में सरकार जगाओ अभियान के अंतर्गत आज टिहरी सांसद राजलक्ष्मी शाह के आवास पर ज्ञापन देते हुए उन से अनुरोध किया कि वे उत्तराखंड के सभी श्रमिक संगठनों की समस्याओं को इस ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएं और उनसे हमारी बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयास करें। सरकार जगाओ अभियान 22260 हस्ताक्षर युक्त 21 सूत्री माँग पत्र प्रधानमंत्री को भिजवाया
गौरतलब है कि सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने आश्वासन दिया कि वे भारतीय मजदूर संघ की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी बात माननीय प्रधानमंत्री मोदी तक अवश्य पहुंचाएंगी।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमें दर्ज करना प्रदेश सरकार की द्वेषपूर्ण राजनीति-रौतैला
मांग पत्र देने वालों में प्रतिनिधी मंडल में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष आदर्श सकलानी, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव बिश्नोई एवं आशा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरती थापा, प्रदेश महामंत्री (आशा स्वास्थय) ललितेश विश्वकर्मा, टीएचडीसी से जयंतीलाल, एलआईसी से प्रवीण ममगांई, वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इण्डिया के प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता एवं जिला कार्यालय मंत्री राम चंद्र खंडूड़ी सहित अन्य कार्यकर्ता एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में सांसद महोदया से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए ज्ञापन दिया।