यु.सि. ब्यूरो, (संजय अग्रवाल)
अल्मोड़ा। कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला ने जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार कांग्रेसी नेताओं पर द्वेषपूर्ण राजनीति के तहत मुकदमें दायर कर रही है जो कि लोकतन्त्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। रौतैला ने कहा कि लोकतन्त्र में सबको अपनी बातें रखने का हक है। विगत दिवस शान्तिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित दो सौ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज करवाना प्रदेश सरकार की मनमानी को स्पष्ट प्रदर्शित करता है। रौतैला ने कहा कि लोकतन्त्र में इस तरह से विपक्षी नेताओं पर मुकदमें दर्ज करना अच्छे संकेत नहीं हैं। रौतैला ने कहा कि कांग्रेसजन प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज मुकदमों की घोर निन्दा करते हैं तथा प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि इन मुकदमों को सरकार अविलम्ब वापस ले।