युवा सियासत ब्यूरो, संजय अग्रवाल
अल्मोड़ा। वर्किंग जर्निलिस्ट्स यूनियन आफ इण्डिया (WJI) सहित उत्तराखंड प्रदेश के अनेंकों पत्रकार संगठनों के पत्रकारों ने उत्तराखंड प्रदेश WJI के द्वारा किये गए वेबिनार में बढ़चढ़ कर की हिस्सा लिया। रविवार शाम लगभग दो घंटे की आनलाईन वीडियो कान्फ्रेंसिंग से हुई उत्तराखंड के पत्रकारों की वेबिनार में एक नया उत्साह व कुछ कर दिखाने की ललक भी दिखाई दी।
भारतीय मजदूर संघ (BMS) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने पत्रकारिता के नाम पर सभी को एकजुट रहने की जो अलख जगाई और कहा कि हम सब अपने अपने समाचार पत्र, वेब पोर्टल और इलैक्ट्रानिक मीडिया को विभिन्न नामों से जारी रखें किन्तु याद रखें कि उनका बजूद तभी तक है जब तक वे पत्रकार हैं। उन्होंने बताया कि इस देश में पत्रकारों में असुरक्षा का भाव होना स्वाभिक है क्योंकि इस देश में वर्किंग जर्निस्ट्स के लिए कोई व्यापक कानून ही नहीं हैं और न ही कोई ठोस सर्वमान्य नीति। ये सब आज से नहीं अगर हम देंखे तो 1955 में जिस समय एक्ट आया था उस समय पत्रकारिता का रूप अलग था उसके पश्चात 1988-82 में एक आयोग आया और उसने कुछ बदलाव सुझाये तत्पश्चात अब इस सरकार के द्वारा कुछ रुचि संशोधन में दिखाई गयी है किन्तु अफसोस है कि पत्रकारों की आपस की गुटबाजी के ही चलते पत्रकार अभी भी एक नहीं हुये और अपनी शक्ति का एहसास सरकार को नहीं दिलाया तो उन पर जबरन संशोधनों के साथ एक्ट थोप दिया जायेगा।
वेबिनार की अध्यक्षता करते हुये डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चैधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये उठाई गयी समस्याओं के निराकरण के लिए हर कदम पर साथ देने का आश्वाशन भी दिया।
राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र भण्डारी ने उत्तराखंड के पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने की बात करते हुये कहा कि केवल वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन आफ इण्डिया ही ऐसा राष्ट्रीय संगठन है जो पत्रकारों के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष करने में देर नहीं लगाता है।
वेबिनार का संचालन WJI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने दिल्ली और सहयोगी के रूप में उत्तराखंड इकाई के महामंत्री सुनील गुप्ता ने किया। सुनील गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सभी साथी अपनी पत्रकारिता की ताकत को पहचाने और सरकार के सामने गिड़गिडायें नहीं वल्कि अपनी कलम और न्यूज की ताकत पर अधिकारों को छीनें।
यह भी पढ़ेंः पत्रकारों के मांग को लेकर WJI ने किया श्रम मंत्रालय पर प्रर्दशन, मंत्री को सौपा ज्ञापन
अल्मोडा से युवा सियासत के लिए संजय अग्रवाल, देवभूमि पत्रकार यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार डा. वी.डी.शर्मा, वेबमीडिया एशोसियेशन उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री आलोक शर्मा, राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक धीमान, पछवादून से चंद राम राजगुरू, भूपेन्द्र सिंह नेगी आकाश, नरेंद्र राठौर एवं वरिष्ठ पत्रकार डीडी मित्तल, मसूरी से मनोज रयाल, पौढी से आशुतोष नेगी सहित अनेंको पत्रकारों ने सहभागिता की।
वेबिनार में यूनियन की दिल्ली यूनिट से देवेंद्र सिंह तोमर, प्रमोद गोस्वामी, स्वंतंत्र सिंह भुल्लर ने भी अपने विचार रखे।