ब्यूरो, अल्मोड़ (संजय अग्रवाल)
यु.सि.। अल्मोड़ा जिले में पिछले दिनों बैंक कर्मचारी की रिर्पोट पाॅजिटिव आई थी और आज बैंक महिला कर्मी के ससुर व बच्चे भी पॉजिटिव, इसी के साथ जिले में पिछले तीन दिनों में 40 लोग पाॅजिटिव हुए। पिछले कई दिनों से अल्मोड़ा क्षेत्र की कोविड से संबंधित जानकारी ’युुवा सियासत’ आप तक पहुंचा रहा है। पिछले दिनों हमने विस्तार से जानकारी दिया था। क्षेत्र में बढ़ते कोविड को लेकर चिन्ता की विषय बनी हुई है। प्रशासन और राज्य सरकारें कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना वायरस से यहां के स्वास्थ्य विभाग या बैंक कर्मी हो सभी कोरोना महामारी से ग्रस्त है। एक दिन पहले आज यहां के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का चालक भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के चालक के संक्रमित पाया गया।
प्रदेश के आंकड़ें 6 हजार पार कर चुकी है अल्मोड़ा जनपद में कुल संक्रमितों का संख्या 265 से पार कर गया है। कोरोना मे इजाफा का कारण बड़ी तदात में आवागमन जिसे लोग गंभीरता से नही ले रहे है। लोगों चाहिए की सरकार की दिश निर्देश को पालन करें और कोरोना की लड़ाई में भागिदार बने।
यह भी पढ़ेंः जलभराव पर बोले महापौर, केजरीवाल तो दूर विधायक भी नारादत