यु.सि.,नई दिल्ली। दिल्ली में जलभराव एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। जहां दिल्ली सरकार के नुमाइंदे दिल्ली की समस्या से अंजान है वही उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जलभराव के कारण दिल्लीवासियों को हो रही परेशानी से गंदे पानी में जाने से भी परहेज नही करते। जहां कोरोना के भय से स्थानिए जनप्रतिनिधि जनता की समस्या को भूला दिया है वही महापौर जय प्रकाश जेपी दिन-प्रतिदिन लोगों के बीच जाकर जन समस्याओं का निदान कर रहे हैं।
जलभराव की समस्या के मद्देनजर महापौर जय प्रकाश जेपी किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुबारकपुर डबास, किराड़ी, निठारी और किराड़ी सुलेमान नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। मौके पर महापौर ने कहा कि निरीक्षण से पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर साथ चलने का अनुरोध किया था पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। निरिक्षण में महापौर ने पाया की लगभग पूरा क्षेत्र जलभराव से परेशान है और दिल्ली सरकार तो दूर स्थानिय विधायक ने भी जल निकासी व्यवस्था करने पर ध्यान नहीं दिया है।
यह भी पढ़ेंः डाॅ गोविंद नारायण सिंह की 100 वीं जयन्ति पर शहीद परिवारों को सम्मानित किया
महापौर श्री जेपी ने कहा, किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुबारकपुर डबास वार्ड अंधिकृत कालोनी क्षेत्र है जिसमें सीवर सड़क बनाने का काम दिल्ली सरकार के पास है पर यह दुखद है की यहाँ विकास कार्य बिलकुल नहीं किया गया है। यहां जल भराव की सिथती देख कर ऐसा प्रतीत होता है की हम राष्ट्रीय राजधानी के किसी क्षेत्र में ना होकर बाढ़ प्रभावित किसी सूदूर गांव में है।