यु.सि., नई दिल्ली। डाॅ गोविंद नारायण सिंह की 100 वीं जयन्ति पर डॉ गोविंद नारायण सिंह न्यास के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने अनेकों शहीद परिवारों को सम्मानित किया रविवार को सौवीं जयन्ति के अवसर पर दिल्ली के द्वारका स्थित विजय वीर सोसाइटी में न्यास के अध्यक्ष नीरज तिवारी और न्यास के युवा प्रभारी अभिषेक गौतम मिलकर अनेक शहीद परिवारों के घर जाकर उनकी तस्वीरों के सामने दीप प्रज्वलित किया साथ ही न्यास का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया।
मेजर अशोक शर्मा और कैप्टन अखिलेश सक्सेना जो धायल सैनिक हैं उनसे मिलकर न्यास द्वारा की जा रही देशसेवा की गतिविधियों की जानकारी दी। श्री तिवारी शहीद लांसनायक बच्चन देव सिंह, मेजर सीबी द्विवेदी, शहीद हवलदार तेम बहादुर क्षेत्री, लांस नायक अरुण सिंह, कैप्टन सुमित राय के घर जाकर परिवारों से मिलकर उनकी तस्वीरों के सामने दीप प्रज्वलित किया और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
यह भी पढ़ेंः कारगिल शहीद की पत्नी को सांसद द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया
सौवीं जयन्ति के अवसर पर न्यास ने सन्देश दिया है कि राष्ट्र के लिए समर्पित परिवारों की रक्षा, सेवा के लिए न्यास हमेशा आगे बढ़ कर हिस्सा लेगा। नीरज तिवारी ने कहा कि केरोना काल में न्यास ने सेवा के माध्यम से कार्य किया है अब डॉ. गोविंद नारायण सिंह की 101 वीं जयन्ति पर विशेष कार्यक्रम होंगे।