‘मिशन वृक्षारोपण 2020’ के तहद 25 करोड औषधीय पौधे लगाने का CM योगी का लक्ष्य

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश हरित प्रदेश की ओर आग्रसर हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण-2020’ का शुभारम्भ किया और इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश को ग्रीन कवर बढ़ाने के संकल्पित के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके ही जीव सृष्टि को संरक्षित किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मिशन वृक्षारोपण के तहत रविवार को एक दिन में 25 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण किए जाने का लक्ष्य है। वृक्षारोपण मिशन के अन्तर्गत व्यापक जनसहभागिता एवं अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से प्रदेश में एक दिन में 25 करोड़ से अधिक औषधीय, फलदार, पर्यावरणीय, छायादार, चारा औद्योगिक व प्रकाष्ठ की दृष्टि से महत्वपूर्ण 201 से अधिक प्रजातियों के पौधे रोपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि इम्युनिटी पावर को बढ़ाकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। उन्होंने भारत के आयुर्वेद का जिक्र करते हुए कहा कि अनेक ऐसी औषधीय वनस्पतियां हैं, जिनका काढ़ा पीने से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः वर्चुअली संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्र सेवा ही सबसे पहला धर्म है

मुख्यमंत्री ने कहा वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक नई गति प्राप्त हुई है। जल संरक्षण में भी वृक्षारोपण का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 30 लाख आवास उपलब्ध कराए गए हैं। इन आवासों में सहजन के पौधे को रोपित करने का कार्य किया गया है। उन्होंने सहजन के महत्व को बताते हुए कहा कि इसकी फली का सेवन करने से कुपोषण से बचा जा सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *