नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर, जय प्रकाश जेपी नें आज शुक्रवार को सिटी व सदर पहाड़गंज क्षेत्रीय कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट बांटे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा किट में ग्लव्ज, मास्क, हैंड सैनिटाइजर, फेस शील्ड और आयुर्वेदिक काढ़ा आदि शामिल है।
महापौर ने कहा कि निगम के सफाई कर्मचारी उन कोरोना योद्धाओं में से एक है जो नागरिकों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं। महापौर ने कहा कि सफाई कर्मचारी निगम की रीड की हड्डी हैं और इनसे ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पहचान है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी अपनी पूरी सेवाएं दे रहे है। इसके साथ ही महापौर ने सिटी व सदर पहाड़गंज क्षेत्रीय कार्यालय के सामने समुदाय सेवा केंद्र में बने औषधालय का निरीक्षण किया। महापौर ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यहा कोरोना टेस्टिंग शुरू की है, ताकि कोरोना के संदिग्ध मरीज यहा आकर अपना टेस्ट करवा सकें।
यह भी पढ़ेंः इस नंबर पर मिलेगी कोविड की जानकारी, दिल्ली भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
गौरतलब है कि जय प्रकाश जेपी जब से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर का पदभार संभाले है तभी से रोज क्षेत्र की भ्रमण और कोविड से संबंधित कार्यो में जूटे हुए है। इस अवसर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनिल यादव भी मौजूद रहे।