इस नंबर पर मिलेगी कोविड की जानकारी, दिल्ली भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

(यु.सि.) नई दिल्ली। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव और जरूरी चिकित्सीय सलाह के लिए आज प्रदेश कार्यालय में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी किया जिस पर चिकित्सक दिल्ली के लोगों को टेलीफोन पर निशुल्क परामर्श देंगे। कोविड हेल्पलाइन नंबर निम्नलिखित है 7303221617, 7303414917, 9958837228, 9717247796 इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन के प्रारंभ से ही दिल्ली भाजपा और कार्यकर्ता कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए निरंतर दिल्ली के लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली भाजपा ने कोविड हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है जिस पर सुबह 10ः00 बजे से लेकर शाम 7ः00 बजे तक कॉल पर कोविड संबंधी या स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 5 डॉक्टर्स की टीम प्रदेश कार्यालय में 12ः00 बजे दोपहर से लेकर शाम 5ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस टीम में डॉ वीरेंद्र रोहिल्ला, डॉ अनिल गोयल, डॉ यू के चौधरी , डॉ अभिषेक गर्ग और डॉ वी के मोंगा होंगे।

यह भी पढ़ेंः भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कल शाम होगा ‘सेवा ही संगठन’ अभियान की प्रस्तुति

श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड हेल्पलाइन नंबर पर टेस्ट के लिए, हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए, होम क्वारंटीन में कैसा खान-पान हो, प्लाज्मा की जरूरत कब है, घर से क्वारंटीन सेंटर कब जाना है, घर पर रहकर क्या सावधानियां बरती जाएं, इस प्रकार की जानकारियां भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी से पहले, बीमारी के दौरान और बीमारी के बाद दिल्ली भाजपा कोरोना संकट में दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *