नॉर्थ एमसीडी के महापौर बने जय प्रकाश जेपी कहा, सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य पर करेंगे काम

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आज सर्वसम्मति से भाजपा के जय प्रकाश जेपी को उत्तरी दिल्ली का महापौर और भाजपा की ही ऋतु गोयल को उप-महापौर निर्वाचित किया गया। जय प्रकाश वार्ड संख्या 80-एन (सदर बाजार) और ऋतु गोयल वार्ड संख्या 60-एन (रोहिणी) से पार्षद हैं।

महापौर और उपमहापौर के चुनाव के बाद, स्थायी समिति के तीन सदस्यों के लिए हुई चुनाव प्रक्रिया में योगेश वर्मा (भाजपा), छैल बिहारी गोस्वामी (बीजेपी) और अजय कुमार (आप) ने जीत प्राप्त की, वहीं सबसे कम वोट मिलने के कारण मुकेश गोयल (कांग्रेस) की हार हुई।
नवनिर्वाचित महापौर, जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली को कोरोना से बचाना, सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता होंगी। साथ ही, निगम को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा और जारी योजनाओं पर तेजी से पूरा करने पर बल दिया जाएगा। इसके साथ ही निगम के सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिले इस दिशा में कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर महापौर श्री जेपी ने उपस्थित सभी निगम पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की शपथ दिलाई। वहीं, उप-महापौर के पद पर निर्वाचित हुई, ऋतु गोयल ने कहा कि वह महापौर का सहयोग करेंगीं और टीम भावना से सभी के साथ मिलकर निगम के हित में काम करेंगीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *