नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस नेता दल अभिषेक दत्त ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कस्तूरबा नगर विधानसभा एवं दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को बसों द्वारा उनके पैतृक गांव में भेजने की व्यवस्था की। यह सभी प्रवासी मजदूर बिहार राज्य के जिला-बेगूसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सिवान एवं उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी थे।
इस मौके पर कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त ने बताया कि 24 मार्च, 2020 से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद यह सभी प्रवासी मजदूर अपने गांव जाने की बांट जोह रहे थे। उन्होंने आगे यह भी बताया कि इन सभी प्रवासी मजदूरों एवं इनके परिवार के सभी सदस्यों की ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करवाते हुए स्क्रीनिंग करवाने के उपरांत इन सभी को बसों में खाना-पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई तथा मुंह को ढकने के लिए मास्क भी प्रदान किए गए। इन सभी प्रवासी मजदूरों में अधिकांश महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः एक सर्वे के मुताबिक, भारत में 26.7 करोड़ लोग तंबाकू का सेवान करते है
श्री दत्त ने बताया कि जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार बड़े-बड़े दावे करती है वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूर आज दो वक्त की रोटी और अपने पैतृक गांव जाने के लिए मोहताज बन गए हैं। यहीं नहीं, दिल्ली में स्वास्थ्य सिस्टम के बड़े-बड़े दावे करने वाली केजरीवाल सरकार आज पूरी तरह से फेल हो चुकी है।