(यु.सि.) नई दिल्ली। बढ़ती गर्मी के कारण दिल्ली में पानी की किल्लत हो रही है। इसी पर गुरूवार को नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली सरकार पर टैंकर माफिया चलाने का आरोप लगाया है। सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन फ्री पानी का वादा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में आम आदमी पार्टी के नेता टैंकर माफिया चला रहे हैं और पानी बेच रहे हैं।
दिल्ली के विवेकानंद कैंप की तस्वीर दिखाते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा पानी के लिए पूरी दिल्ली का यही हाल है। पानी के लिए दिल्ली के लोग इतने त्रस्त हो चुके हैं कि पानी के टैंकर आने पर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रहता और पानी के लिए भीड़ जमा हो जाती है। उन्होंने कहा, आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं उनके ही क्षेत्र में पानी की कमी से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा, फ्री पानी देनेवाली सरकार में लोगों को टैंकर माफिया को 10,000 रुपए प्रति माह के करीब देना पड़ता है तब जाकर उन्हें पानी मिलता है। सांसद ने कहा, 2015 में ही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए मैंने स्वयं केंद्र सरकार से 1200 करोड़ फंड लेकर दिल्ली सरकार को मुहैया करवाया था आज तक उस पैसे का कोई हिसाब नहीं दिया गया और ना ही कोई जानकारी दी गई।
श्रीमती लेखी ने कहा कि देवली विधानसभा के एक डॉक्टर को आप विधायक प्रकाश जारवाल ने पैसे के लिए धमकाया जिसके कारण डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। उसके बाद करीब 20 पानी टैंकर मालिक ने यह बयान दिया है कि प्रकाश जारवाल ने दिल्ली जल बोर्ड में टैंकर लगवाने के नाम पर उनसे हर महीने 60 लाख की वसूली की। पानी टैंकर के नाम पर जब एक विधानसभा से 60 लाख रुपए प्रति महीने वसूले जा रहे हैं तो उस हिसाब से पूरी दिल्ली से हर महीने 50 करोड़ और पूरे साल में 500 करोड़ का घोटाला दिल्ली सरकार के संरक्षण में हो रहा है। प्रकाश जारवाल के गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे लेकर एक शब्द भी नहीं कहा। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है की टैंकर माफिया के वसूली के पैसे की हिस्सेदारी दिल्ली के मुख्यमंत्री के खजाने में भी जा रही है। ये वही केजरीवाल है जो पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ नारा लगा कर सत्ता में आए थे कि दिल्ली में 400 करोड़ रुपए का जल बोर्ड में घोटाला है।