(यु.सि.) नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों के आंकडों पर सियासत तेज हो गई है। दिल्ली सरकार द्वारा हैल्थ बुलेटन में रोज मरने वालों की संख्या जारी किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश केजरीवाल सरकार के आंकड़े को गलत बता रही है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने टवीट् कर बताया कि पिछले 24 घंटो में सरकारी आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से 30 मौतें हुई है। ये हाल तब हैं जब दिल्ली सरकार आंकड़े छिपा रही हैं, कोरोना मौत की परिभाषा बदल रही हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए जा रहे कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों
को दिल्ली हाईकोर्ट ने सही ठहराया है। दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार द्वारा मरने वालों के जारी किए गए आंकड़ों के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि दिल्ली सरकार की डेथ आॅडिट कमिटी अपने आप में पूरी तरह से सक्षम है और एकदम सही आंकड़े पेश कर रही है। चड्ढा ने कहा कि इस महामारी के समय में भाजपा ने यह जो गंदे, झूठे और निराधार आरोप लगाने का काम किया है, भाजपा के नेताओं को दिल्ली सरकार और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार के विज्ञापन से राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल, सिक्किम को बताया अलग देश