दिल्ली सरकार के विज्ञापन से राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल, सिक्किम को बताया अलग देश

(यु.सि.) नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के द्वारा दिए गए विज्ञापन से राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा गया। आज अखबारों में दिल्ली सरकार द्वारा सिविल डिफेंस कोर में भर्ती के लिए दिया गया विज्ञापन छपा है जिसमें सिक्किम को अलग देश बताया गया जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल चीन की भाषा बोल रहे हैं। केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इसलिए मुख्यमंत्री जैसे एक संवैधानिक पद पर बैठकर सिक्किम को अलग देश बता रहे हैं। क्या दिल्ली सरकार को याद नहीं है कि सिक्किम भी भारत का एक अभिन्न राज्य है? दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल इतने अज्ञानी कैसे हो सकते हैं कि उन्होंने विज्ञापन में सिक्किम को अलग स्वतंत्र देश ही बता दिया। तिवारी ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की जानकारी के लिए मैं दुबारा बता दूं कि सिक्किम भारत का ही एक राज्य है और सिक्किम के लोग भारत के ही नागरिक हैं।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने सड़क सौन्दर्यकरण के लिये तोड़ी गोरखनाथ मंदिर की दीवार

श्री तिवारी ने कहा कि अखबार में केजरीवाल सरकार के इस विज्ञापन को देखते ही बड़ी हैरानी हुई। क्या दिल्ली सरकार ने इतने बड़े विज्ञापन को बिना जांच किए ही भेज दिया या जानबूझकर केजरीवाल विज्ञापन के जरिए अपनी विभाजानकारी राजनीति करना चाहते हैं? दिल्ली सरकार के इस कृत्य से सिक्किम के भाई-बहनों के साथ ही देशवासियों भावनाओं को ठेस पहुंचा है। अपनी इस गलती के लिए केजरीवाल को सिक्किम ही नहीं बल्कि देशवासियों से भी माफी मांगनी चाहिए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *