इन्वर्टर टेक्नोलाॅजी के साथ वोल्टास ने किया, विंडो एसी लाॅन्च

नई दिल्ली। जैसा की आप जानते है की गर्मी की सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में उपभोक्ताओं को गर्मी जैसी समस्याओं से निजात दिलाने कि लिए कई कंपनीयां नया ब्रांड बाजार में उतारती है। ऐसे में वोल्टास कंपनी ने डीसी इन्वर्टर टेक्नोलाॅजी के साथ विंडो एसी लाॅन्च किया है। यह अपने अनूठे स्थिर कूल इन्वर्टर कम्प्रेसर पर काम करता है, जो कि एक वैरिएबल स्पीड कम्प्रेसर है। इस लाॅन्च के साथ, वोल्टास ने भारतीय बाजार में निरंतर नवीनतम तकनीक की पेशकश करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है।
कंपनी की इस नई एसी में 52 डिग्री सेल्सियस तक उच्च कूलिंग की क्षमता और ‘टु स्टेज फिल्ट्रेशन‘ भी मौजूद है, जोकि स्वच्छ हवा उपलब्ध कराता है। इस एसी की पेशकश इंस्टेंट कूलिंग मोड और एक ऐक्टिव डिहयुमिडिफायर के साथ की गई है, जो चिपचिपी गर्मी और हयूमिड की स्थिति में आराम प्रदान करता है।
वोल्टास ने 1954 में भारत का पहला एयर कंडिश्नर, 1984 में पहला स्प्लिट एसी, 1993 में पहले फ्लोर स्टैंडिंग एसी और 2000 में पहले सब-वन टन एसी को लाॅन्च किया था। वोेल्टास ने 2007 में भारत के पहले स्टार रेटेड एयर कंडिशनर्स को भी पेश किया था। इससे पहले इसका निर्माण अनिवार्य रूप से इंडस्ट्री के लिये बीईई द्वारा किया जाता था। वर्ष 2012 में वोल्टास ने भारत के पहले आॅल-वेदर एसी की पेशकश के साथ एसी कैटेगरी को डि-सीजनलाइज्ड किया था और 2016 में कंपनी ने पहले आॅल स्टार इन्वर्टर एसी की पेशकश की।
इस अवसर पर कंपनी के एमडी एवं सीईओ प्रदीप बख्शी ने कहा कि वोल्टास हमेशा से ही एयर कंडिशनिंग के क्षेत्र में नवाचार करने में अग्रणी रही है। इस अनूठे उत्पाद को भारतीय बाजार में ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा करने के लिये लाॅन्च किया गया है। इसके माध्यम से उन्हें एक किफायती कीमत में अनूठी तकनीक पेशकश की जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *