Covid-19: स्काॅडा ऑटो कंपनी के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दान किया

नई दिल्ली। कोविड-19 से लड़ने के लिये देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी स्काॅडा फोक्सवैगन इंडिया ने 1.2 करोड़ धनराशी जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पुणे और औरंगाबाद में लेबर यूनियनों के सहयोग से कंपनी के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन दान किया है। जमा की गई राशि से सभी विशेषताओं वाले 15 वेंटिलेटर, 15 मॉनिटर और मुंबई, पुणे एवं औरंगाबाद के कोविड-19 अस्पतालों के लिए 3750 पीपीई किट के लिए खर्च की जायेगी।

इसके अलावा, कंपनी ने खेड़ और भोसरी नामक गाँवों में जरूरतमंद परिवारों को 21 टन सूखा राशन बाँटा है और ससून जनरल हॉस्पिटल को 22.34 लाख मूल्य की अतिरिक्त जरूरी दवायें दान की हैं। एसएवीडब्ल्यूआईपीएल के इंजीनियर कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों की मदद करने के लिए कंटीन्यूअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर (CPAP) डिवाइसेस, बॉक्सेज और रेट्रो फिटेड फिल्टर्ड ऑक्सीजन मास्क बनाने के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम कर रहा हैं।

यह भी पढ़ेंः अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनि अखाड़ा ने श्रीराम मंदिर के जल्द निर्माण के लिये यज्ञ किया

सीएसआर गतिविधियों के अलावा, अपने ब्रांड्स के जरिए एसएवीडब्ल्यूआईपीएल लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित दूरी बनाए रखना, घर में रहना और गाड़ियों को सुरक्षित रखने के सुझावों जैसी जरूरी बातों का समर्थन करती रही है। स्कॉडा ऑटो, फोक्सवैगन और ऑडी ने शटडाउन के दौरान समाप्त होने वाली वारंटी को बढ़ाने की पेशकश की है। लेम्बोर्गिनी और पोर्श ने अपने सामाजिक दर्शकों के साथ एक दिलचस्प संबद्धता अभियान की पेशकश की है। इस कंपनी ने अपने डीलरशिप के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में इमरजेंसी गाड़ियों के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया है और आपातकालीन व्यक्तियों के लिए सेवा का सहयोग प्रदान किया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *