(यु.सि.) नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 59 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक मरीज विदेश से आने वाले और मकरज के हैं। सिर्फ 40 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें इनके संपर्क में आने से कोरोना हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मरकज की वजह से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। केंद्र सरकार को पत्र लिख कर पीपीई किट तत्काल मुहैया कराने की मांग की गई है, ताकि डाॅक्टर मरीजों का इलाज कर सकें। केजरीवाल ने कहा कि हमारी कोशिश है कि दिल्ली में न तो कोरोना न फैले और न तो इससे किसी की मौत हो।
राजधानी दिल्ली में अब कुल 445 कोरोना के केस हो चुके हैं और 11 आईसीयू और 5 वेंटिलेटर पर है। 445 में एक-दूसरे को छूने से जिन्हें कोरोना हुआ है, उनकी संख्या केवल 40 हैं। बाकी सभी केस मकरज या विदेशों से आए लोगों के हैं। पिछले दो महीने से जितनी फ्लाइट विदेशों से भारत आ रही थीं, भारत में आने के बाद उन्हें एयरपोर्ट से सीधे 14 दिन क्वारंटाइन के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रखा गया था। उनमें से कुछ लोग पाॅजिटिव निकलते थे, उन्हें फिर अस्पताल लेकर जाया गया। विदेशों से कोरोना बीमारी लेकर आए और मरकज के मरीजों को अलग कर दें, तो दिल्ली के अंदर एक-दूसरे को छूने से मात्र 40 केस हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः कोरोनाः प्रदेश भाजपा के ओर से मोमबत्तियां और दियों का वितरण किया
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मरकज से लगभग 2300 लोगों को निकाला गया था, उनमें से 500 लोगांे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कोरोना के लक्षण हैं। इन्हें खांसी है, सांस लेने में दिक्कत है और बुखार है। 1800 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। इन सभी 2300 लोगों की जांच कराई जा रही है। अगले दो-तीन दिनों के अंदर उनकी जांच के नतीजे आएंगे। इसके बाद संभव है कि एकदम से दिल्ली में मरीज बढ़ जाए।