परोपकार सेवाओं के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब को दिया प्रमाणपत्र

नई दिल्ली। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन द्वारा गुरुद्वारा बंगला साहिब को समाज के प्रति की जा रही सेवाओं के लिए प्रमाणपत्र दिया गया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. तथा महासचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा ने प्रमाणपत्र सौंपा। बता दें कि गुरुद्वारा बंगला साहिब को बेमिसाल परोपकार सेवाओं तथा अटूट लंगर पूरे देश में वितरित करने के लिए उक्त सम्मान दिया गया है। इस अवसर पर जी.के. ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में जहां बिना किसी जाति, धर्म तथा हैसियत के भेदभाव के लाखों लोगों को लंगर छकाया जाता है। श्री दरबार साहिब अमृतसर की तरह गुरुद्वारा बंगला साहिब भी लंगर सेवा का एक बड़ा केंद्र है। रोजाना जहां 30 से 40 हजार संगत लंगर छकती है वहीं छुट्टी वाले दिन आंकड़ा 1लाख तक भी पहुंच जाता है। जी.के. ने कहा कि 20 रूपये से गुरु नानकदेव जी ने लंगर सेवा शुरू की थी। एक तरफ देश की संसद भोजन के अधिकार का बिल पास करती है तो दूसरी तरफ हम सरकार की जिम्मेंदारी को बिना किसी से इजाजत लिये निभाने का यत्न कर रहे हैं। उक्त रिकार्ड को भी दर्ज करवाने के लिए कमेटी द्वारा कोई पहल नहीं की गई थी।परन्तु वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा गुरुद्वारा साहिब के इस सूची में शामिल होने की जानकारी हमें भेजी गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *