बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति एवं आरपीएफ का संयुक्त लंगर

सोहैल अरशद, संवाददाता (बंगाल) 
आसनसोल। स्टेशन रोड स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति एवं आरपीएफ एसोसिएशन के तत्वावधान में एक गेट टुगेदर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरपीएफ और पुलिस के अधिकारी एवं समाज सेवक, पत्रकार व लेखकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी थी। आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में कमांडेंट चंद्र मोहन शर्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव वीके सिंह ने बताया की गत चार वर्षों से बाबा बासुकी नाथ सेवा समिति एवं मारवाड़ी समाज और विशेष अतिथि के रूप में एसोसिएशन के संजुक्त तत्वावधान में एक लंगर चलाया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन 250 लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाता है। इस लंगर को चलाने में नगर के 18 समाजिक व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त है। इस कार्य में हमें रेल प्रशासन का भी काफी सहयोग मिला है और हम आशा करते हैं की भबिष्य में भी हमें यह सहयोग प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ेंः NRC के समर्थन में बंगाल भाजपा कहा, ममता बनर्जी का विरोध असंवैधानिक
कमांडेंट चंद्र मोहन शर्मा ने अपने व्यक्तव्य में समिति और इस कार्य की सराहना की और इस लंगर को चलाने में हर प्रकार सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ट्रैफिक ओसी तापस कुमार दुबे, और विशेष अतिथि के रूप में के अधिकारी गोपाल मिश्रा, वीके सिंह, आरएन मिश्रा, ओपी सिंह, देव शंकर चट्टोपाध्याय, एवं राजेश कुमार के अलावा और भी विशेष अतिथि के रूप में अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा समाज सेवक पवन गुटगुटिआ, कृष्णा प्रसाद, लायन हरिनराय अग्रवाल, डॉ अताउर रहमान डॉ बाबर इमाम अंसारी, अद्बुल मुनाफ इल्यासी, पत्रकार एवं लेखक सोहैल अरशद भी उपस्थित थे।

#बाबाबासुकीनाथ #आसनसोल

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *