Neurotherapy निदान | न्यूरो थेरेपी से कैसे दूर होगी बीमारी

नई दिल्ली। Neurotherapy निदान (न्यूरो थेरेपी से कैसे दूर होगी बीमारी): अगर आप घुटनों के दर्द से परेशान हैं, आपको उठने-बैठने चलने-फिरने में भी दिक्कत हो रही है और कहीं से समस्या का कोई समाधान नहीं मिल रहा है तो रविवार को थोड़ा वक्त निकाल प्रगति मैदान आइए। यहां हॉल नंम्बर सात एबीएसी में अपराहन तीन से शाम छह बजे के बीच आरोग्य पीठ द्वारा विशाल आरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में न्यूरोथैरेपी द्वारा बिना दर्द एवं दवा के घुटनों के दर्द का उपचार बताया जाएगा।

आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य रामगोपाल दीक्षित ने बताया कि न्यूरोथैरेपी भारत की बहुत ही प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। Neurotherapy निदान का उल्लेख रामायण और महाभारत में भी मिलता है। उन्होंने बताया कि पिछले 18 सालों के दौरान आरोग्य पीठ के सतत प्रयासों से लाखों लोग इस चिकित्सा पद्धति का लाभ उठा चुके हैं। वहीं आयोजन समिति के प्रमुख दीपक गुप्ता ने बताया कि इस आरोग्य शिविर का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी करेंगे जबकि केंद्रीय आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीपाद नाईक, कौृशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा पदमभूषण महाशय धर्मपाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघ चालक बजरंग लाल गुप्त और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श गोयल भी गणमान्य अतिथि के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

#आरोग्यपीठ #आचार्यरामगोपालदीक्षित #न्यूरोथैरेपी #आरोग्यशिविर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *