रॉयल स्टैग के जाली लेबल,स्टिकर और बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली। होली का त्योहार नजदीक है ऐसे में शराब बिक्री व उसकी आपूर्ति के लिये तस्कर अवैध शराबों को स्टोर कर रहे हैं। शनिवार को दिल्ली पुलिस ने तीन अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा रोहिणी ने अवैध शराब तस्करों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरफ्तार किए गये तस्करों में प्रेमपाल, अंकित सोनी और छोटू सिंह शामिल है। दो बलजीत नगर, दिल्ली के रहने वाले है, वहीं छोटू सिंह, छपरा बिहार का मूल निवासी है, जो पंजाबी बस्ती, दिल्ली में रहता है।

गिरोह, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से बूटलेगर शराब खरीदता था और उन बोतलों पर रॉयल स्टैग जैसे सील पर प्रतिष्ठित ब्रांडों के जाली लेबल/स्टिकर चिपकाकर दिल्ली के बजारों में बेचता था।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने PM मोदी पर किये तीखे प्रहार, बोले गांधी का भारत चाहते है या फिर गोडसे का

उनके पास से 202 कार्टून (9696 क्वार्टर) अवैध शराब, लगभग 1750 लीटर, ग्रीन व्हिस्की (प्रत्येक कार्टून में 180 मिली में 48 क्वार्टर) के 21 डिब्बों के साथ 119 कार्टून देशी शराब रॉयल स्टैग की बड़ी मात्रा में जाली लेबल/स्टिकर बरामद की गई।

#दिल्लीपुलिस #क्राइम #अपराध #अवैधशराब #रॉयलस्टैग #ग्रीनव्हिस्की #देशीशराब #अरुणाचलप्रदेश #हरियाणा #दिल्ली #होली

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *