नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य की दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एक मार्च से अनशन करेंगे। शनिवार को सीएम केजरीवाल ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने वोट देकर सरकार को चुना है ऐसे में दिल्ली सरकार के पास फैसला लेने का अपनी कोई पावर नही है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता, एक मार्च से होने वाले अनशन एक नाटक: गोयल
उन्होंने कहा, इस बार दिल्ली को अपना हक दिलाने के बाद ही आंदोलन खत्म होगा। केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें बहुमत से ज्यादा वोटकर विश्वास किया है। इसके बावजूद दिल्ली की चुनी हुई सरकार अपनी पावर से काम नही कर सकता है। यह दिल्ली की जनता के साथ अन्याय है।
#दिल्ली #पूर्णराज्यकीमांग #आमआदमीपार्टी #मुख्यमंत्रीअरविन्दकेजरीवाल #मनीषसिसोदिया #भारतीयजनतापार्टी #प्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदी #विजयगोयल