अंतर्राष्ट्रीय तेल व गैस सम्मेलन, प्रदर्शनी का आयोजन 10 फरवरी से, PM मोदी हो सकते है शामिल।

नई दिल्ली। 13वां अंतर्राष्ट्रीय तेल व गैस सम्मेलन और प्रदर्शनी भारत सरकार के पैट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में 10 फरवरी 2019 को आयोजित किए जा रहा हैं। उम्मिद है कि इस प्रमुख हाइड्रोकार्बन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। पैट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 95 से अधिक सहयोगी देशों के ऊर्जा मंत्रियों को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इस तीन दिवसीय आयोजन में दर्शाया जाएगा की भारतीय तेल व गैस क्षेत्र में हाल के समय में बाजार व निवेशकों के अनुकूल क्या प्रगति हुई है। इस में 86 प्रख्यात वक्ताओं तथा 70 देशों के 7000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है जिनमें प्रौद्योगिकीविद, वैज्ञानिक, योजनाकार, नीति-निर्माता, प्रबंधन विशेषज्ञ, उद्यमी, सेवा प्रदाता और विक्रेता शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंः 20वां अंतरराष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल एक फरवरी से आयोजित

इस सम्मेलन के साथ-साथ इंडिया ऐक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इस सम्मेलन में दो मंत्री-संबंधी सत्र एवं एक सीईओ काॅन्क्लेव होंगे जिनमें विदेशी मंत्रालयों के प्रतिनिधि, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख तथा तेल व गैस कंपनियों के टाॅप सीईओ हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, सम्मेलन में तीन परिपूर्ण सत्र और पांच विषयी सत्र भी होंगे, जिन्हें प्रतिष्ठित वक्ता व तकनीकी विशेषज्ञ संबोधित करेंगे तथा वैश्विक तेल व गैस उद्योग की जानीमानी हस्तियां इनमें शिरकत करेंगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *