दिल्ली की सातों सीटों पर विजय संकल्प के साथ शीला दीक्षित ने प्रदेश कांग्रेस का पदभार संभाला

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष शीला दीक्षित ने अगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर विजय की संकल्प के साथ विधिवत् प्रदेश कांग्रेस का पदभार संभाला। श्रीमती दीक्षित ने 1998 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान संभाली थी और उसके पश्चात उन्होंने 15 वर्षों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री के रुप में कार्य किया है। एक बार फिर से कांग्रेस हाईकमान ने भरोसा जताते हुए प्रदेश कांग्रेस की कमान श्रीमती दीक्षित को सौपी है।

श्रीमती दीक्षित ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के पास हमारे 15 साल के कार्यकाल में किए गए विकास के कार्यों का ट्रेक रिकॉर्ड है जिसके कारण दिल्ली विश्व प्रसिद्ध शहर बना था। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय है कि हम दिल्ली के प्रत्येक कौने में जाकर लोगों से जन सम्पर्क बनाए ताकि दिल्ली में लोकसभा के आने वाले चुनावों में सातों सीटों पर विजय दिला सके। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूगी ताकि उनको जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः शीला के शपथ समारोह में शामिल जगदीश टाइटलर को लेकर ‘भाजपा’ और ‘आप’ ने उठाये सवाल

श्रीमती दीक्षित ने कहा इसी प्रकार कांग्रेस की अगुवाई वाली केन्द्र की यूपीए सरकार द्वारा किए गए प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कार्य है जिनको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की जनता को बताऐगी और इसी के साथ भाजपा की केन्द्र व निगम की सरकार तथा आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की असफलताओं को भी लोगों तक पहुॅचाऐगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास के कार्य करने में विश्वास रखती है न कि दूसरी पार्टियों की तरह लोगों को खोखले वायदे करके उनसे वोट बटौरती है।

इस अवसर पर इंदिरा गांधी के मंत्री मंडल के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं डा0 करण सिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, जनार्दन द्विवेदी और पी.सी. चाको ने भी मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

#राहुलगांधी #सोनियागांधी #कांग्रेस #शीलादीक्षित #मीराकुमार #जनार्दनद्विवेदी #पीसीचाको #जगदीशटाइटलर #कपिलसिब्बल #मनोजतिवारी #अरविन्दकेजरीवाल

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *