नई दिल्ली। रेणुकाजी बहुउद्देशीय बाॅध परियोजना के कार्यान्वयन हेतु शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में छः राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह एवं केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ देश के अन्य राज्यों से आये मुख्यमंत्रियों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हरियाणा के मुख्मयंत्री मनोहर लाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने समझौते पर हस्ताक्षर किये।
इसके अतिरिक्त हाइब्रिड वार्षिकी मोड और वन सिटी वन आॅपरेटर काॅन्सेप्ट के तहत प्रयागराज शहर हेतु नमामि गंगे परियोजनाओं के लिए समझौते पर भी हस्ताक्षर किये गये। प्रयागराज समझौते पर उत्तर प्रदेश जल निगम, एन.एम.सी.जी. और प्रयागराज वाटर प्रा0 लिमिटेड मंे मध्य हस्ताक्षर किये गये।
रेणुका जी बहुउद्देशीय बाॅध परियोजना उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश और दिल्ली के लिए जल उपलब्धता को बढ़ायेगा। इन परियोजनाओं से होगी 72 एमएलडी कुल क्षमता के 03 नये एसटीपी का निर्माण, 80 एमएलडी का सुदृढ़ीकरण तथा मौजूदा 254 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का संचालन व रखरखाव।
#रेणुकाजीबहुउद्देशीयबाॅधपरियोजना #उत्तरप्रदेश #उत्तराखण्ड #हरियाणा #राजस्थान #हिमांचलप्रदेश #नईदिल्ली #नितिनगड़करी #सत्यपालसिंह #अर्जुनराममेघवाल #योगीआदित्यनाथ #त्रिवेन्द्रसिंहरावत #मनोहरलाल #अशोकगहलोत #जयरामठाकुर #अरविन्दकेजरीवाल