आईआईटीएफः ‘‘भारत में ग्रामीण उद्योग‘‘ थीम पर आधारित है उत्तर प्रदेश पैवेलियन

नई दिल्ली। भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्तर प्रदेश पैवेलियन में दिखा कुम्भ-2019 की झलकिया। प्रदेश के मुख्य सचिव डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने पैवेलियन का उद्घाटन के मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश पूॅजी निवेश के लिये एक हब के रूप में विकसित हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रहीं सुलभ एवं सरल नीतियों तथा विकसित इन्फ्रास्ट्रक्चर के चलते प्रदेश को भारी संख्या में पूॅजी निवेश प्राप्त हो रहा है। उन्होंने भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के माध्यम से सभी देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को कुम्भ-2019 के लिये आमंत्रित किया। डा0 पाण्डेय ने कहा कि आध्यात्म एवं सांस्कृतिक विरासत को संजोये हुये इस बार के कुम्भ-2019 में श्रद्धालुओं के लिये विशेष प्रकार की तैयारियाॅ की गयीं हैं। उन्होंने कहा कि इस बार माह जनवरी 2019 से प्रारम्भ होने वाले कुम्भ में 10 करोड से अधिक श्रद्वालुओं द्वारा प्रतिभाग किया जाना सम्भावित है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा बडी ही व्यापक एवं वृहद स्तर पर तैयारियाॅ एवं व्यवस्थायें की जा रहीं हैं। इस बार भारतीय प्रवासी दिवस का माह जनवरी में वाराणसी में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी आगन्तुकों को भी कुम्भ में भ्रमण कराया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः IITF आईटीपीओ पुनर्विकास परियोजना के बावजूद अपनी विरासत जारी रखी हुई हैः महेश शर्मा

मुख्य सचिव ने बताया कि 38वें भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला ‘‘भारत में ग्रामीण उद्योग‘‘ की थीम पर आधारित है। प्रदेश में प्रत्येक जनपद के उत्पाद को विश्व पटल पर पहचान दिलाये जाने के उददेश्य सेे प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद योजना‘‘ आरम्भ की गयी है। छोटे मझोले एवं परम्परागत उद्योग को पैवेलियन में स्थान दिया गया है। इस अवसर पर आईटीपीओ के अधिशासी निदेशक दीपक कुमार, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के0 रविन्द्र नायक, नोएडा ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

#आईआईटीएफ #नरेन्द्रमोदी #योगीआदित्यनाथ #आईटीपीओ #कुम्भ2019 #एलसीगोयल #उत्तरप्रदेशसरकार #अखिलेशयादव #मायावती

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *