दिल्ली पुलिस की लापरवाही, 5 लोग बुरी तरह जख्मी

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के शाहपुर जट गांव में समुदायों के बीच लगतार तनाव बना हुआ है। भाई दूज के दिन हुए एक मामूली झगड़े ने दिल्ली पुलिस की लापरवाही से दो समुदायों के बीच जातीय तनाव का कारण बन गया है। बाल्मीकि समुदाय के लोगो का कहना है कि जाट समुदायों के कुछ लड़कों ने उनके बाहर से आए हुए मेहमानों व बच्चो पर हमला किया जिसमें 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। मामले की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कई दिनों तक संज्ञान नहीं लिया।

राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया के एससीएससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह और दिल्ली प्रदेश सचिव रोहिणी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद डीसीपी से मिलकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की। जिससे दिल्ली पुलिस हरकत में आई और हौज खास थाना में धारा 308 व एससी एसटी एक्ट के तहत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *