दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत एवं सतेन्द्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी की मंत्री कैलाश गहलोत एवं सतेन्द्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को प्रेसवर्ता कर केजरीवाल सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

तिवारी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार दिल्ली के इतिहास में सबसे भ्रष्टतम सरकार है और यह कहना अतिश्योक्ति न होगी कि इस सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत एवं सतेन्द्र जैन भ्रष्टाचार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को भी पीछे छोड़ गये हैं। कैलाश गहलोत, सतेन्द्र जैन एवं असीम अहमद जैसे मंत्रियों के भ्रष्टाचार को देखकर दिल्ली की जनता समझ रही है कि आखिर क्यों अरविन्द केजरीवाल दिल्ली को मजबूत लोकायुक्त देने में आनाकानी करते रहे हैं।

तिवारी के अनुसार मंत्री कैलाश गहलोत के द्वारा लगभग 120 करोड़ रूपये के टैक्स के चोरी के मामले सामने आने के साथ ही दुबई में अघोषित निवेश की भी जानकारी आई है और शेयर एवं बेनामी सम्पत्ति के मामले भी खुले हैं।

उन्होंने कहा है कि जहां मंत्री कैलाश गहलोत के दो नबरी व्यापार का काला चिट्ठा बहुत बड़ा है वहीं अगर हम ध्यान दें तो टैक्स चोरी के लिए अपनाये हथकंडे लगभग वैसे हैं जैसे मंत्री सतेन्द्र जैन के मामले में सामने आये हैं। सतेन्द्र जैन के मामले की ही तरह कैलाश गहलोत के मामले में भी कार्यालय कर्मियों के नाम पर पैसे की हेराफेरी हुई है, शेयर ट्रांस्फर के मामले में भी फर्जीवाड़े दिख रहे हैं, बोगस वसीयत नामों एवं जी.पी.ए. के द्वारा सम्पत्ति एवं अनगिनत आभूषणों की खरीद-फरोख्त का खेल भी खेला गया है।

तिवारी ने कहा है कि मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़ा आयकर घोटाला सामने आ रहा है वैसे मामले टैक्स चोरी माफिया के घोटाले पकड़े जाने पर सामने आते हैं। ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल का गैंग हवाला का मास्टर है।

मंत्री सतेन्द्र जैन के मामले में तो पूरी तरह हवाला कारोबार में संलिप्तता का मामला तय हो चुका है पर केजरीवाल ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की और अब मंत्री कैलाश गहलोत के मामले में भी दिल्ली की जनता को उनसे किसी नैतिक कार्रवाई की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली भाजपा मांग करती है कि राष्ट्रीय राजधानी की राजनीतिक गरिमा को ध्यान रखते हुये अरविन्द केजरीवाल अविलम्ब भ्रष्ट मंत्रियों कैलाश गहलोत एवं सतेन्द्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *