रोसनारा रोडः तेज बरसात में पेड़ गिरने से आस-पास के इलाकों में जबरदस्त जाम

डेढ़ घंटे की बरसात ने उमसभरी गर्मी से राहत तो दी, लेकिन दिल्लीवालों की परेशानी भी बढ़ा दी।

संवाददाता,

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 10 बजे की बरसात ने दिल्लीवालों को उमसभरी गर्मी से राहत तो दी, लेकिन दो पहर 3 बजे की बरसात ने दिल्लीवालों की परेशानी बढ़ा दिया। तकरिबन डेढ़ घंटे की बरसात ने दिल्ली की सड़कों को लबा-लब तलाब में तबदिल कर दिया। शहर में कई जगह पेड़ गिरे तो कई जगह फ्लाईओवर में पानी भर जाने से गाडियां फस गई।

नार्थ दिल्ली रोसनारा रोड, ट्रेफिक ट्रेनिंग पार्क के सामने बीच रोड़ पर एक मोटे तने का पेड़ गिरने से आस-पास के सड़कों का यातायात वाधित हो गया, जिससे घंटों लोग जाम में फसे रहे। शक्ति नगर घंटाघर चैक से लेकर आजाद मार्किट, गुड़मंडी, गुलाबी बाग, सबजी मंडी और आस-पास के इलाकों में जबरदस्त जाम लग गया।

यह भी पढ़ेंः बाल यौन शोषण एवं महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला का आयोजन

नागियां पार्क फ्लाईओवर में पानी भर जाने से आधी बस डूब गई, यात्री तकरिबन 30 मिनट बाद बस से उतर कर तलाब बने सड़कों पर चलने को मजबूर हुए। फ्लाईओवर में कई गाड़ियां फस जाने से पूरा सड़क जाम हो गया। आफत ऐसी की लोग गाड़ियों को न तो आगे ले जा सकते थे न पीछे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *