देवघरः बाबाधाम और वासुकिनाथ मेले को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के अहम निर्देश

बाबाधाम और वासुकिनाथ की तैयारियां शुरू, मेले को विश्व स्तर पर जाना जाएः सीएम
रांची। सावन आने वाला है और ऐसे में कावरियों का बाबा के द्वार जाने का एक अपना ही अंदाज होता है। इस वर्ष देवघर जो बाबाधाम के नाम से मशहुर है, कुछ खास होने वाला है। राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर और वासुकिनाथ का श्रावणी मेला विश्व स्तर पर जाना जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की समीक्षा बैठक की।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि साफ सफाई पेयजल और बिजली की निर्बाध व्यवस्थायों पर खास ध्यान दिया जाए। कांवरियों को लगे कि वे देवभूमि में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेला की इंटीग्रेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम हो, जिससे मुख्यमंत्री कार्यालय में लाइव देखा जाएगा तथा इसका पर्यवेक्षण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि साफ सफाई, रूट लाइनिंग आदि की पूरी निगरानी की जाए। पुलिस के जवान तीन शिफ्ट में काम करेंगे। सभी अधिकारी अलर्ट रहें, धैर्य रखें तथा आपस में समन्वय बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर हो। प्रचार सामग्रियों का कंटेंट स्पष्ट और कम शब्दों में हो कांवरियों के लिए की जाने वाली व्यवस्था को भी प्रमुखता से दर्शाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला के बाद एक उच्चस्तरीय बैठक होगी जिसमें आने वाले 50 वर्षों की जरूरतों के हिसाब से तैयारियों और आधारभूत संरचना तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शौचालयों पर लोक चित्रकला की चित्रकारी की जाए। पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु 400 सफाई मित्रों को तैनात किया जाए।

यह भी पढ़ेंः गौतस्करः हरियाणा पुलिस ने 10 गायों से भरा ट्रक सहित 4 गौतस्करों पकड़ा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवरियों के लिए जगह-जगह हेल्थ चेकअप शिविर लगाए जाए पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी टंकी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वासुकिनाथ धाम के सभी दुकानें सुव्यवस्थित हो मानसरोवर का भी सौन्दर्यकरण करें।

यह भी पढ़ेंः प्लास्टिक की बेकार बोतलों से बन रहे हैं टी-शर्ट

बता दें की बाबाधाम में बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश और बंगाल के कोने-कोने से आने वाले शिवभक्तों की संख्या अधिक है। इसी को मध्यनजर देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने किसी प्रकार के व्यवस्था कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *