महापौरो ने दी चेतावनी, देय राशि जारी करें नहीं तो सीएम आवास पर करेंगे धरणा-प्रदर्शन

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के तीनो महापौरो ने दिल्ली सरकार द्वारा देय राशि जारी न करने पर मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि चैथे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप निगम का बकाया राशि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जारी करें। बकाया राशि जारी नहीं होने के एवज में महापौरो ने मुख्यमंत्री आवास पर धरना करने की चेतावनी दी।

उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता, ने कहा कि दिल्ली सरकार निगमों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं जो पैसा निगमों का व्यवस्था के अनुरूप मिलना चाहिए वह भी जारी नहीं कर रही। बकाया राशि का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम को दिल्ली सरकार ने योजना मद में 2514 करोड़ तथा गैर योजना मद में 1202 करोड़ रूपये देने है।

दक्षिणी दिल्ली के महापौर नरेंद्र चावला ने कहा कि उन्होंने दो पत्र मुख्यमंत्री को लिखे जिस में उन्होंने अपनी बकाया 1532 करोड रूपये की राशि देने की मांग की है। बकाया राशि का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को दिल्ली सरकार ने योजना मद में 984 करोड़ तथा गैर योजना मद में 753.84 करोड़ रूपये देने है।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री बिपिन बिहारी सिंह ने न्यायालय के आदेश के बाद भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम का पैसा दिल्ली सरकार नहीं दे रही है। बकाया राशि का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम को दिल्ली सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए 2542 करोड़ रूपये तथा 2017-18 के बकाया के रूप में 735 करोड़ देने है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में आपातकालीन स्थिति, सत्तासीन राजनैतिक पार्टियां एयर कंडीशनर कमरे में धरने पर बैठें है

तीनो महापौरो ने कहा कि यदी केजरीवाल सरकार यह पैसा नहीं देती है तो सभी पार्षद मुख्यमंत्री के यहा धरना प्रदर्शन करेंगे और माननीय उच्च न्यायालय के आदेशो की अवहेलना का भी मुकदमा दायर करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पीछले चार दिनों से उप राज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठें है और भाजपा के विधायक और एक सांसद केजरीवाल के कार्यालय पर धरना कर रहे है। ऐसे में अब दिल्ली के तीनों महापौर केजरीवाल के आवास पर धरणा देने की तैयारी में है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *