नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ रहे जल संकट को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने एक जून से 30 जून तक जल सत्याग्रह की शुरुआत किया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार से जे.पी. कैम्प, इंदिरा मार्केट, आर.के.पुरम सेक्टर 7 से मटके फोड़कर अपना विरोध जताया और क्षेत्र में मार्च भी निकाला तथा घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के लोगों को प्रयाप्त मात्रा में साफ पानी न दे पाने के खिलाफ तथा दिल्ली में सक्रिय टैंकर माफिया को लेकर पम्फलेट भी बांटे।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार का दिल्ली को जो मुफ्त पानी देने का जुमला है उसकी पोल खुल गई है क्योंकि जब दिल्ली में पानी ही नही है तो पानी मुफ्त में कैसे दिया जा रहा है।
माकन ने कहा कि दिल्ली में चल रहे जल संकट के कारण यदि कोई व्यक्ति पिस रहा है तो वह गरीब आदमी है। अनाधिकृत कालोनियों, जेजे कलस्टरों में पानी के लिए युद्ध जैसी स्थिति बन चुकी है। आज आधी दिल्ली प्यासी है तथा पानी को लेकर तीन मासूम लोगों ने भी अपनी जान गंवा दी है। आलम यह है कि गंदा पानी पीकर बच्चे बीमार हो रहे है और बच्चों के हाथ में जहां कलम होनी चाहिए वहां उन्हें पानी की बाल्टियां लेकर पानी ढोना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि टैंकर माफिया जनता को लूट रहा है और सरकारी टैंकर सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली भाजपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया
माकन ने कहा कि दिल्ली में आज पानी को लेकर हजारों करोड़ का घोटाला हो रहा है, बोटलिंग प्लांट तथा आईस फैक्टरी दिल्ली की जनता के हिस्से के पानी को लूटकर अपना धंधा चला रहा है। अमीर लोग पानी खरीद कर पी लेते है परंतु गरीब लोगों के पास इतना पैसा नही है कि वे अतिरिक्त पैसा देकर पानी खरीद सकें, इसलिए उनको बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ा रहा है। श्री माकन ने कहा कि दुकानों में पानी के कैंटर तथा पीने का पानी धडल्ले से बेचा जा रहा है।
माकन ने कहा, जनता को पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रखा जा रहा, लोकतांत्रिक तरीकों से किये जा रहे हमारे तमाम प्रयासों का सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा, ऐसे में सत्याग्रह ही समाधान होगा।