नई दिल्ली। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड ने विद्युत-चालित वाहनों के विस्तार के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ दो समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया। यह निजी उपयोग के साथ-साथ सार्वजनिक उपयोग (साझा मोबिलिटी) हेतु ईवी को तेजी से अपनाने के सरकार के प्रयास के अनुरूप है।
महाराष्ट्र सरकार की ओर से इंडस्ट्री के मुख्य सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, डाॅ. पवन गोयनका ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देवेन्द्र फड़नवीस; केंद्रीय मंत्री, डाॅ. हर्षवर्द्धन; महिंद्रा समूह के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया।
यह भी पढ़ेंः एटना इंटरनेशनलः 250 रुपए प्रति माह असीमित कंसलटेशन की सुविधा
पहले समझौता-पत्र के तत्वावधान में, कंपनी विद्युत-चालित वाहनों की बैटरी पैक एसेंब्ली से संबंधित विभिन्न मोबिलिटी प्रयोगों के लिए ईवी, ई-मोटर, कंट्रोलर, बैटरी पैक एवं अन्य विद्युत वाहनों के कल-पुर्जों के निर्माण हेतु अपने चाकन संयंत्र में और अधिक निवेश कर विद्युत हेतु पूरी तरह से तैयार होने हेतु प्रयास करेगी। इस विस्तार योजना के तहत, कंपनी अतिरिक्त रूप से 500 करोड़ रु. का निवेश करेगी। दूसरा समझौता-पत्र रणनीतिक गठबंधन को तलाशने के आशय को रेखांकित करता है, ताकि महिंद्रा महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में ईवी तैनात कर सके। इस हेतु कंपनी और सरकार दोनों ही विभिन्न फ्लीट पार्टनर्स, टैक्सी एग्रिगेटर्स, लाॅजिस्टिक कंपनियों व अन्य के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि अगले एक वर्ष में 1000 विद्युत चालित वाहन तैनात किये जा सकें।