बुलंदशहर ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट: मरीज को ऑक्सीजन लगाने के दौरान फटा ऑक्सीजन सिलिंडर, पांच की मौत, 16 लोग अभी भी मलबे में दबे

बुलंदशहर: बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां अस्पताल से घर लाने के बाद एक मरीज को ऑक्सीजन सिलिंडर लगाने के दौरान सिलिंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि दो मंजिला घर का लेंटर गिर गया। हादसे में मकान मालिक और एक बच्ची समेत पांच की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मलबे में करीब 16 लोग अभी भी दबे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम-एसएसपी के साथ एसडीएम-सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने एसडीआरएफ के साथ राहत बचाव कार्य शुरू कराया है।

पूरा मामला गुलावटी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी का है। जहां राजुद्दीन अपने परिवार के साथ रहते हैं। राजुद्दीन लिंटर में लगने वाली शटरिंग का काम करते हैं। संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना की तबियत खराब चल रही थी, जिसके चलते वह निजी अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से घर शिफ्ट किया गया था। घर लाने के बाद रुखसाना को सांस लेने में समस्या होने लगी, जिसके चलते घऱ पर ही ऑक्सीजन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *