नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सिटी एसपी जोन ने अपने क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया है। सिटी एसपी जोन की जनरल ब्रांच द्वारा मुख्य सदर बाजार, बाड़ा टूटी चौक, तेलीवाड़ा, रुई मंडी, पुल कुतुब रोड, कुतुब रोड, पान मंडी, इंद्रलोक साप्ताहिक बाजार, शास्त्री नगर, किशन गंज, सुभद्रा कॉलोनी, दया बस्ती, पुराना रोहतक रोड, एसआरडीसी प्रोजेक्ट रोड, एचसी सेन रोड, न्यू लाजपत राय मार्केट, फतेहपुरी, क्लॉथ मार्केट, चर्च मिशन रोड, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन, निकोलसन रोड, मोरी गेट टर्मिनल, एन.एस. मार्ग, दिगंबर जैन मंदिर, दरियागंज, जामा मस्जिद और आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए यह अभियान चलाया गया।
एक महीने तक चले इस अभियान के दौरान, दिल्ली नगर निगम ने करीब 62.5 किलोमीटर लंबे हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस अभियान के दौरान 465 सामान जब्त किए गए और नियमों के मुताबिक कार्रवाई की गई। सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अनधिकृत संरचनाओं से मुक्त रखने के लिए यह संयुक्त कार्रवाई जरूरी थी, जिससे स्थानीय समुदाय की सुरक्षा और पहुंच को फायदा हो। दिल्ली नगर निगम अपने सभी जोन में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।