पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सबको अपने-अपने स्तर पर भाजपा को सुदृढ़ बनाना है और यह कार्य सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है। उन्होंने लोगों से सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि इस बार लक्ष्य भले ही एक करोड़ सदस्य बनाने का रखा गया है, लेकिन इस लक्ष्य को हमसभी को मिलकर पार करना है।
गोपालगंज के दौरे के क्रम में बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. जायसावल थावे में थावे बाजार व्यवसायी संघ के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। यहां व्यापारियों ने जोश के साथ उनका भव्य स्वागत किया। यहां के व्यापारियों ने थावे की प्रसिद्ध मिठाई पडूकिया से तौलकर उनको सम्मानित किया। उन्होंने व्यापारियों से चर्चा करते हुए उम्मीद जताई कि व्यापारी बंधुओं का समर्थन हमेशा मेरे साथ रहा है और यह स्नेह एवं सहयोग आगे भी इसी प्रकार बना रहे।
इससे पहले गोपालगंज जाने के क्रम में नौतन विधानसभा क्षेत्र के कटैया में पूर्व मंत्री सह विधायक नारायण शाह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। नौतन विधानसभा के जगदीशपुर चौक, मछरगाँवा एवं मंगलपुर चौक पर भी बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया और उनके पक्ष में जमकर नारे लगाए।