नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता परिषद (पंजी) संस्था द्वारा रविवार को एक हजार से भी अधिक स्कूली छात्रों को निशुल्क स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के गोल मार्केट स्थित जैन भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विपिन आनंद प्रकाश जैन ने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उदबोधन में समारोह में पधारने वाले सभी विशिष्ट महानुभावों का जहां स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता परिषद 1965 में स्थापित की गई है, आज भी हम अपने अभिभावकों द्वारा जारी किए गए प्रयासों को आगे बड़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्थापकों के मन में बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक दर्द था कि कुछ बच्चे स्कूली सामग्री की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए 8-10 लोगों ने मिलकर नई और पुरानी किताबें इकट्ठा करने और उन्हें जरूरतमंद बच्चों को देने का कार्य शुरू किया। इसके बाद से संस्था ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 59सालो से लगातार अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है।
सामाजिक कार्यकर्ता परिषद पाठ्य सामग्री वितरण के अलावा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी लगातार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। संस्था नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर, बालिका विद्यालयों में सेनेटरी पैड वितरण, और सर्दियों में गरीब लोगों को निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित करती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया ने संस्था के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि शिक्षा का आज बहुत महत्व है, कोई अशिक्षित न रहे इसके लिए संस्था द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
जैन मुनि आचार्य लोकेश मुनि जी ने समग्र विकास में शिक्षा का बहुत महत्व है बताया,और संस्था उसके लिए सदेव अग्रणी है। इस भव्य छात्र सहायता समारोह के 59वें अवसर पर अन्य गणमान्य में सुश्री मनीका जैन, नीलेश द्विवेदी, श्रीमती दिव्या गुप्ता जैन, अशोक नरूला, हेमंत चौरसिया, राजकुमार जाटिया, राहुल जैन एवं अन्य कई सामाजिक और राजनीतिक लोग उपस्थित रहे।