नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव चौथा चरण के मतदान से पूर्व सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज कुमार झा ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार आती है तो सहारा निवेशकों के डूबे हुए पैसे लौटायेगी। ये अधिकारी बयान है राजद के प्रवक्ता मनोज कुमार झा का। राजद प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने शनिवार को कहा है कि सहारा इंडिया निवेशकों के डूबे हुए पैसे को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सभी के पैसे लौटाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ निवेशकों ने एक-एक पैसे का जुगाड़ करके अपने मेहनत की कमाई से सहारा इंडिया में पैसे निवेश किये थे, लेकिन उनके पैसे डूब गए। और उन्हें अपने पैसों की वापसी के लिए लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन केंद्र सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और निवेशकों के साथ न्याय करने की जगह उनकी बात भी नहीं सुन रही है।
देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है और चौथे चरण से पहले राजद का इस तरह का बयान क्या सहारा पीडितों के डूबे हुए पैसे लौटायेगी या ये महज चुनावी एजेडा! इस पर सयुंक्त ऑल इंडिया जनांदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल ने कहा है कि निश्चित तौर पर ये सहारा निवेशकों के लिए सुखद पल की शुरूआत हो सकती है, लेकिन देखना है कि ये महज एक चुनावी दावें तक सिमित है या इंडिया गठबंधन निवेशकों के अवाज को अपने मंच से उठाती है! उन्होंने कहा है कि हलाकि इसे राजनीतिक दावों से ज्यादा कुछ नही मानता, ये चुनावी मुद्दें भी हो सकता है जो कभी पूरे नही होते।