नई दिल्ली। दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर मदरसे में नाबालिक लड़की के साथ हुये बलात्कार की मामले को दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौप दिया है। दिल्ली प्रदेश भाजपा मनोज तिवारी ने मदरसा मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में समुचित जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी से आग्रह करूंगा क्योंकि अपराध का स्थान मदरसा उत्तर प्रदेश की सीमा में आता है।
यह भी पढ़ेंः नक्सलवाद को हराती सरकारी नीतियाँ
तिवारी और पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी, मयूर विहार के समीप घडौली डेयरी फार्म कालोनी गये और दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर एक मदरसे में हुये बलात्कार की पीड़िता नाबालिक लड़की से मिले। दोनों नेताओं ने देखा कि नाबालिक लड़की बहुत ही डरी हुई थी और इस कारण उन्होंने केवल उसके माता-पिता तथा अन्य परिजनों से बात की जिन्होंने अपराधी के विरूद्ध चाहे वह नाबालिक हो, उस मदरसे के मौलवी पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की जहां यह अपराध हुआ। परिजनों ने यह दावा किया कि जिस मौलवी ने लड़के को उस नाबालिक लड़की को मदरसे के अंदर ले जाने की अनुमति दी उसे अपराध की पूरी जानकारी थी।
यह भी पढ़ेंः किसानों के बिलों को मिला 21 पार्टियों का समर्थन, संसद में पेश किए जाएंगे बिल
इस पर तिवारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि भाजपा न्याय की लड़ाई में उनके साथ रहेगी और हमें विश्वास है कि अपराधी लड़के को नये पोक्सो एक्ट के अधीन कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी।