Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में BJP बड़े प्लान की तैयारी में, इन चार सांसदों की कट सकते है टिकट

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में बीजेपी बड़े प्लान की तैयारी में, इन सांसदों की कट सकते है टिकट

-प्रमोद गोस्वामी
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है और इसी के साथ देश के तमाम राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर भी चर्चा गर्म है। अगर हम राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर मुख्य रूप से तीन पार्टियां भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में है। दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें है और सातों सीटों पर भाजपा काबिज है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है वहीं भाजपा अकेला चुनाव में उतरने का फैसला किया है। आप पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बटवारा भी हो गया है। दिल्ली की सात सीटों में चार पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर अपनी प्रत्याशी उतारेगी।

अगर हम भाजपा की बात करें तो दिल्ली में बीजेपी बड़े प्लान की तैयारी में है। लोकसभा चुनाव दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर उम्मीदवारों में फेरबदल कर सकती है। सूत्रों की माने तो दिल्ली की 7 सीटों में से चार सांसदों के टिकट कट सकते हैं।
भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह की कोताही बरतना नही चाहती। कांग्रेस और आप पार्टी में गठबंधन के बाद बीजेपी दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर एक बड़ी फेरबदल की तैयारी में है। सुत्रों के मुताबिक जिन चार सांसदों का टिकट कट सकता है वो है चांदनी चौक लोकसभा से डॉ. हर्षवर्धन, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से हंस राज हंस और ईस्ट दिल्ली से गौतम गंभीर। इन चार मौजूदा सांसदों के सीटों पर कोई नया चेहरा आ सकता है।
बता दें कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 17 राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई। यह बैठक बीते गुरुवार रात को हुई थी। इस दौरान 155 सीटों पर सहमति बनी। पहली लिस्ट एक या दो दिन में जारी हो सकती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *