पटना। अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। पटना जंक्शन से राम भक्तों को लेकर जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक नितिन नवीन और संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे। इस दौरान पटना जंक्शन जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन के प्राचीन वैभव को पुनर्जीवित करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि 500 सालों के बाद न केवल टेंट में रह रहे प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में प्रवेश किए बल्कि आजादी के बाद इन गरीबों के लिए भी घर बने जो परिवार अब तक झोपड़ी में रहता था।
उन्होंने कहा कि काशी का विकास हो रहा है तो अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यह राम भक्तों के लिए अनोखा अवसर है जब उनके लिए किसी सरकार ने रामलला के भव्य मंदिर का दर्शन करने के लिए व्यवस्था की है।