नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि एनडीए सरकार ने आर्थिक मंच पर देश को जो मजबूती प्रदान की है, वह अद्वितीय है। यूपीए सरकार के दौरान देश आर्थिक संकट में फंसा हुआ था, प्रशासन पूरी तरह से पेरेलाइज था, भ्रष्टाचार अपने चरम पर था और भ्रष्टाचार के कारण जनता का सरकार पर विश्वास पूरी तरह डगमगाया हुआ था। विश्व में भारत की छवि और प्रभाव लगातार कम होता जा रहा था। पिछले दस सालों में देश ने तेजी से प्रगति की है और हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस संवाददाता सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने संचालित किया।
भाजपा सरकार द्वारा यूपीए सरकार पर लाए गए श्वेत पत्र पर बिधूड़ी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान प्रतिदिन किसी नए घोटाले की गूंज सुनाई देती थी। कोयला आवंटन घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, टू जी टेलीकॉम घोटाला, शारदा चिटफंड घोटाला, आईएनएक्स मीडिया घोटाला, एयरसेल घोटाला, एंट्रिक्स-देवास डील, नौकरी के लिए जमीन घोटाला, पंचकूला और गुरुग्राम में जमीन घोटाला, हॉक विमान खरीद घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड हैलीकॉप्टर घोटाला, जैसे न जाने कितने घोटाले हुए। इन घोटालों में सत्तारूढ़ कांग्रेस और यूपीए के सहयोगी दलों के नेता संलिप्त पाए गए लेकिन सरकार मजबूर दिखाई दी। यूपीए सरकार ने अपना अस्तित्व बचाने के लिए देश को दांव पर लगा दिया।