नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख, प्रवक्ता एवं बिहार विधान परिषद् सदस्य डॉ संजय मयूख ने बजट 2024-25 की सरहाना करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सदन में पेश किया गया अंतरिम बजट 2024-25 विकसित भारत की भव्य इमारत के चार स्तंभों गरीब, युवा शक्ति, अन्नदाता और नारी शक्ति के सशक्तिकरण पर केंद्रित है। यह बजट रामराज्य की परिकल्पना को चरितार्थ करता हुआ बजट है। गरीब, किसान, मातृशक्ति और युवाओं के कल्याण, उत्थान और सम्मान के प्रति समर्पित इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ।
इस अंतरिम बजट में अगले पांच सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लगभग 2 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया है जिससे हर बेघर को घर मिलेगा। अगले पांच सालों में 3 करोड़ से अधिक लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार चली है। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। लघु एवं सूक्ष्म उद्योग को वैश्विक बनाने के लिए सरकार का निर्णय स्वागतयोग है क्योंकि यह आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य साकार करने में सहायक साबित होगा। धार्मिक पर्यटन, प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने का सरकार का लक्ष्य अमृत काल में पर्यटन विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
यह बजट विकास और विरासत को समृद्ध करने वाला बजट है। यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है। इस बजट का सार यह है कि हम सबका साथ, सबके प्रयास से एक ऐसा विकसित भारत बनाना चाहते हैं, जो सबकी चिंता करे और जिसे अपनी संस्कृति और परंपराओं पर गर्व हो।