नई दिल्ली। जस्टिस लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि न्यायाधीश बीएच लोया के मामले में दायर पीआईएल पर आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि न्यायाधीश महोदय की मृत्यु पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित विपक्ष के नेताओं ने केवल राजनीतिक दुर्भाव से सरकार पर आरोप लगाये।
जज लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया कोर्ट ने इस मामले में एसआईटी जांच की याचिका को खारिज कर दिया। इस फैसले पर तिवारी ने कहा कि आज सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय देते हुये भाजपा के उस विश्वास की पुष्टि कर दी कि जज लोया के मामले में दायर पीआईएल एक पब्लिक इंटेरेस्ट लेटिगेशन नहीं बल्कि पोलिटिकली इंटेरेस्ट लेटिगेशन है।
यह भी पढ़ेंः तम्बाकू मुक्त दिल्लीः स्कूलों के 100 गज के भीतर धूम्रपान करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाई
तिवारी खेद जाहीर करते हुए कहा, बड़े-बड़े स्थापित परिवारों के जुड़े कांग्रेस एवं अन्य कई विपक्षी दल गरीब एवं स्वतंत्र पृष्ठभूमि के नेतृत्व वाली भाजपा के विरूद्ध लगातार साजिश कर रहे हैं।
तिवारी ने कहा है कि जज लोया की मृत्यु के मामले में दायर पीआईएल हो या अनेक मामलों में राहुल गांधी एवं अरविन्द केजरीवाल की अनर्गल बयानबाजी, इनके बाद यह आवश्यक हो गया है कि देश में पीआईएल दायर करने एवं व्यक्तिगत आरोप लगाने के अधिकार पर देश में सार्वजनिक चर्चा हो।