मंदिर जाना होगा, तिलक लगाना होगा! कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार

मंदिर जाना होगा, तिलक लगाना होगा! कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार

यु.सि, न्यूज डेस्क। कांग्रेस (Congress) के कई बड़े नेताओं के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता एके एंटनी (AK Antony) 2014 में कांग्रेस की पराजय के बाद अपनी अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की गयी थी। एंटनी ने बयान दिया था कि कांग्रेस का मुस्लिम की ओर झुकाव पराजय का बड़ा कारण था। एके एंटनी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा भी था। उनका कल का बयान उसी श्रृंखला की एक और कड़ी है।

हिन्दुओं को साथ लेने के लिए छल और स्वांग करना होगा

भाजपा प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने गुरूवार को कोग्रेस के नेता एके एंटनी, जयराम रमेश (Jayram Ramesh) और सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि कल एके एंटनी ने कहा कि हिन्दुओं को साथ में लेना होगा, मंदिर जाना होगा, तिलक लगाना होगा। इससे तीन चीजे साफ हो गई। पहला-कांग्रेस मानती है कि मुस्लिम उनके साथ हैं। दूसरा-कांग्रेस यह मानती है कि हिन्दुओं को साथ लेने के लिए किसी भी प्रकार का छल और स्वांग करना हो, तो करना होगा। तीसरा-कांग्रेस यह मानती है कि हिंदू उनके लिए सिर्फ वोट और सत्ता की सीढ़ी है।

हिन्दुओं को आतंकवादी साबित करने का षड़यंत्र

इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हिंदू होने का स्वांग रचती है और सत्ता में आने के बाद हिन्दुंओं को आतंकवादी होने का षड़यंत्र रचती है। एके एंटनी के आज के बयान, कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं में मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर, सलमान खुर्शीद के पिछले बयानों को जोड़कर देखें तो कहते थे कि ‘हिंदू तालीबानी हैं’, ‘हिंदू पाकिस्तानी है’, ‘हिंदू बोको हराम है’ और अब सत्ता में आने के लिए कह रहे हैं कि राहुल “राम” हैं। कांग्रेस हिन्दुओं को आतंकवादी साबित करने का षड़यंत्र रचती है। कांग्रेस के बयान के बाद उनका असली चेहरा सामने आ गया है। है।

कांग्रेस अध्यक्ष एक मुखौटा है, मुख नहीं

सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी जमकर हमला बोला कहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हमेशा भ्रम में रखती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का बयान इसका प्रमाण है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आज जो बयान दिया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष सिर्फ काम के लिए बनाया गया है। एक काम करने वाला व्यक्ति चाहिए था जबकि हमारा असली नेता तो गांधी परिवार है। इससे साफ हो गया कि खड़गे सिर्फ एक मुखौटा है, मुख नहीं हैं। इससे यह भी साफ हो गया है कि कांग्रेस के एक चेहरे के उपर दूसरा चेहरा लगाया है। कांग्रेस मास्क लगा कर लोगों को धोखा देने का प्रयास कर रही है।
इससे यह भी साफ हो गया कि चाहे डॉ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाना हो या मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाना हो, गांधी परिवार प्रधानमंत्री और अध्यक्ष बना कर देश को ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी छल करती है।

बच्चों की मौत “मेड इन इंडिया” दवाइयों से हुई!

कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा देश को नीचा दिखाये जाने पर हमला कांग्रेस नेता जयराम रमेश के एक बयान पर प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, बड़ी दुखद बयान है कि जयराम रमेश कहते है जाम्बिया और उज्बेकिस्तान में गलत दवा पीने से कुछ बच्चों की मृत्यु हुई है, जो वहां की सरकारों ने भी कही है। इस मामले में जयराम रमेश ने यह भी कहा कि उन बच्चों की मौत “मेड इन इंडिया” दवाइयों की वजह से हुई। श्री त्रिवेदी ने कहा, कांग्रेस भारत को बदनाम करने के लिए इस निचले स्तर की सीमा तक जाने के लिए तैयार है जबकि सच्चाई यह है कि बिना कंसल्टेशन के गलत दवाइयां लेने के कारण उन बच्चों की मृत्यु हुई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *