ब्यूरो रिपोर्ट, फतेहपुर
फतेहपुर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन को नाजुक हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हादसा मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 के कैची मोड़ के पास हुआ। तेज रफ्तार टैंकर सड़क किनारे खड़ी एक बोरिंग मशीन से जा टकराया कुछ ही देर में देखते ही देखते उसी के पीछे एक टैंकर और भिड़ गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीयों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए तीन लोगों को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल लिया, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो चुकी थी।
कैची मोड़ के पास एक बोरिंग मशीन खड़ी हुई थी कि तभी प्रयागराज की ओर से आ रहा एक टैंकर उसमें जा टकराया। कुछ ही देर बाद दूसरा टैंकर खड़ी गाड़ी से टकरा गया हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि तीन को नाजुक हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचते हुए घायलों का हाल जाना और मृतक के घर वालों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।