नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD Election 2022) चुनावों को देखते हुए दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) कमर कस चुकी है। एमसीडी चुनावों को देखते हुए भाजपा ने सोमवार को प्रचार रथों को रवाना किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही वो दिल्ली में गरीबों को “जहां झुग्गी वहां मकान योजना” के तहत अपार्टमेंट में फ्लैट देंगे। श्री पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार अभी तक 3 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मकान मंजूर कर चुकी है। जबकि शहरी इलाकों में 1.22 करोड़ मकान मंजूर हुए हैं। जिन शहरी इलाकों में ये योजना मंजूरी हुई है, उनमें दिल्ली के भी कई इलाके हैं। दिल्ली में गरीबों को अपार्टमेंट में फ्लैट की चाबियां खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सौंपी हैं। उन्होंने कहा कि क्या ये काम पहले नहीं हो सकता था? लेकिन भाजपा से पहले जो सरकारें थी, उनकी नीतियां खराब थी। इसलिए गरीबों को मकान-फ्लैट नहीं मिल पा रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि जहां भी बीजेपी की डबल इंजन सरकारें थी, वहां बहुत तेजी से काम हुआ। लेकिन दिल्ली में जो सरकार थी, उन्होंने केंद्र की योजना को लागू ही नहीं किया। अगर वो लागू करते तो दिल्लीवालों को बड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज भी मिलता, साथ ही बहुत सारे अन्य फायदे भी मिलते।
गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग ने चुनावों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली एमसीडी चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे।