नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शहर के प्रत्येक क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के लिए 2.50 लाख की राशि आवंटित की है। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण सड़कों में गड्ढों को देखते हुए दिल्ली नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में सड़कों को गड्ढे मुक्त बनाने के लिए यह राशि आवंटित की है।
गौरतलब है कि अच्छी, साफ और गड्ढा मुक्त सड़कें प्रत्येक नागरिक का अधिकार हैं एवं अच्छी सड़कें प्रदूषण को कम करने में मदद करती हैं एवं आवागमन सुगम होने से समय की भी बचत होती है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम ने सड़कों के पैच मरम्मत के लिए प्री-मिक्स कोल्ड इमल्शन बिटुमेन की खरीद के लिए कार्यकारी अभियंता (रखरखाव) को 2.50 लाख आवंटित किए हैं।
दिल्ली की नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान हो इसके लिए दिल्ली नगर निगम का एक प्रयास है लेकिन सवाल यह भी है कि क्षेत्र व निगम स्टोर पर बैठे अधिकारी इमानदारी से निगम के इस उत्कृष्ट सेवा को प्रदान देंगे? या निगम द्वारा आवंटित राशि अधिकारियों के जेबों तक सिमट कर रह जाएगी?