शास्त्री नगर: मनोज कुमार जिंदल की बढ़ती लोकप्रियता से क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में बढ़ी बेचैनी

मनोज कुमार जिंदल की बढ़ती लोकप्रियता से क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में बढ़ी बेचैनी

By Pramod Goswami

तमाम ऐसी दिक्कते है जो सिर्फ पैसों से दूर नही किया जा सकती, कुछ चीजों को करने के लिए सत्ता की दहलीज तक जाना पड़ता है.. मनोज कुमार जिंदल की शतरंज का घोड़ा ढाई कदम नहीं चलता, सीधे राजा को मात देता है!

New Delhi, शास्त्री नगर। सदर बजार विधानसभा के शास्त्री नगर से एक युवा समाजसेवी का नाम इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है वजह भी साफ है पिछले कई सालों से युवा समाजसेवी बिना किसी स्वार्थ बिना किसी भेदभाव के हर गरीब जरूरतमंद असहाय बीमारी से पीड़ित की मदद करते चले आ रहे है, मदद भी ऐसी कर रहे है जिसका कोई दायरा नही। हाल ही में उन्होंने रामलीला के दौरान शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा में शामिल जनसमूह को देख राजनीतिक विरोधियों में बेचैनी बढ़ गई।

यह भी पढ़े : समाजसेवी के लोकप्रियता से घबराई क्षेत्र की प्रतिनिधि, कि रामलीला मंचन को रुकवाने की साजिश

हम बात कर रहे है युवा समाजसेवी मनोज कुमार जिंदल की जो इन दिनों पूरे शास्त्री नगर वार्ड में गरीबो के मसीहा के रूप में जाने जा रहे है। श्री जिंदल की लोकप्रियता इस कदर बढ़ रही है कि अब क्षेत्र की जनता उनको निगम पार्षद या विधायक के रूप में देखना चाहते है। इसके लिए उनके समर्थक और क्षेत्र की जनता अगामी निगम चुनाव की तैयारी भी कर रहे है, ये पहला जनप्रतिनिधि होंगे जिनके चुनाव की तैयारी खुद क्षेत्र की जनता कर रही है।

रामलीला मंचन में जनसमूह

जब मनोज कुमार जिंदल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तमाम ऐसी दिक्कते है जो सिर्फ पैसों से दूर नही किया जा सकती, कुछ चीजों को करने के लिए सत्ता की दहलीज तक जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सत्ता की दहलीज पर पहुंच कर ही जनता की हर एक समस्या को सत्ता में बैठे हुक्मरानों तक पहुंचाया जा सकता है।

श्री जिंदल ने कहा कि शास्त्री नगर और सदर विधानसभा से मेरा दिली लगाव है यहां के जनता चाहती है कि मैं अगामी निगम चुनाव लडू ताकि जीत कर क्षेत्र का रुका हुआ विकास कर सकू। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यशैली से मैं प्रभावित हूं पिछले कई सालों से मैं भरतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहा हूं भजपा की नीतियों को घर-घर तक पहुंचा रहा हूं अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले वक्त में शास्त्री नगर वार्ड की तकदीर और तस्वीर बदलने में अपना अहम योगदान दूंगा।

युवा समाजसेवी मनोज कुमार जिंदल द्वारा भव्य रामलीला का मंचन

बता दें कि मनोज कुमार जिंदल की बढ़ती लोकप्रियता से राजनीतिक दलों के क्षेत्रीय नेताओं में बेचैनी बढ़ती जा रही है, जैसे-जैसे श्री जिंदल की लोकप्रियता क्षेत्र में बढ़ रही है वैसे-वैसे ही विरोधियों के हौसले पस्त हो रहे है इसी लिए श्री जिंदल के द्वारा किए गए हर एक समाजिक कार्य को विरोधी रुकवाना चाहते है। हाल ही में प्रभु श्री राम की लीला को भी रुकवाने के लिए विरोधियों ने सभी हथकंडे आजमा चुके लेकिन प्रभु की लीला को नही रुकवा सकें जिसका जिक्र श्री जिंदल ने रामलीला के मंच से भी किए थे। गौरतलब है कि मनोज कुमार जिंदल की शतरंज का घोड़ा ढाई कदम नहीं चलता, सीधे राजा को मात देता है!

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *