यु.सि.,नई दिल्ली। अपने हक के भुगतान के लिए सड़कों पर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे निवेशकों और एजेंटों की अवाज उठाने वाले ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा (AIJASNM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभयदेव शुक्ला को उनके निवास स्थान बस्ती (Basti) उत्तर प्रदेश से पुलिस द्वारा रात्री 2 बजे गिरफ्तार किया गया है।
श्री शुक्ला ने अपनी गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा है कि रात के 2 बजेे घर से पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने अपने साथियों से अपील की है कि आप लोग आंदोलन जारी रखें।
गौरतलब है कि यूपी के बस्ती जिले में शनिवार को हजारों की संख्या में जमाकर्ता सहारा से भुगतान के लिए सड़क पर प्रर्दशन कर रहे थे। जमाकर्ताओं की माने तो उसी समय निवेशकों की मांग को गलत बताते हुए बस्ती जिले के सहारा इंडिया (Sahara India) के रीजनल मैनेजर ने आंदोलन का विरोध किया जिससे जमाकर्ताआ और रीजनल मैनेजर के बीच झड़प हुई। जमाकर्ताओं का आरोप है कि षड्यंत्र की तहद ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है।